नाम की घोषणा के पहले दावेदार ने तैयार करा लिए पोस्टर

नाम की घोषणा के पहले दावेदार ने तैयार करा लिए पोस्टर
भोपाल। विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों की घोषणा के पहले ही भाजपा के दावेदार ने प्रत्याशी के रूप में प्रचार अभियान शुरू कर दिया। इसका पोस्टर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सियासी हलचल तेज हो गई।
प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी है। मगर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं की है। विजयपुर में तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में मंत्री रामनिवास रावत का नाम तय माना जा रहा है, मगर बुधनी में दावेदारों के नाम का पैनल प्रदेश चुनाव समिति ने केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है। फिलहाल भाजपा ने दोनों ही स्थानों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। इसके पहले आज शुक्रवार को एक दावेदार ने अपने प्रचार के लिए पोस्टर तैयार कर लगवा दिए। इसका फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सियासी हलचल भी तेज हो गई।
दरअसल विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पोस्टर में लिखा है कि बुधनी विधानसभा से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं। उनके वायरल हुए इस पोस्टर पर  वायरल पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर छपी है। साथ ही कमल का फूल भी बना है। सूत्रों के मुताबिक, यह पोस्ट स्थानीय स्तर पर लगाया गया है।  बैनर में बाकायदा मतदान की तारीख 13 नवंबर 2024 लिखी गई है। जबकि बुधनी सीट के विषय में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि  इस सीट पर फैसला केन्द्र से होगा, क्योंकि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।  हालांकि, सवाल ये भी है कि नाम घोषित नहीं हुआ तो क्या रमाकांत भार्गव ने अपनी मर्जी से ये बैनर पोस्टर छपवा लिए?
कुलीनों के कथित कुनबे का किंग कौन
पोस्टर वायरल होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है। जीतू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जनता जानना चाह रही है कि इन दिनों कुलीनों के ’कथित’ कुनबे का किंग कौन है? क्योंकि, भाजपा की केंद्रीय या प्रदेश चुनाव कमेटी ने अभी तक तो किसी प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की, लेकिन शिवराज जी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी घोषित कर दिया! बुधनी से उठे इस बवाल पर  भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बयान तो जरूर देना चाहिए! पता तो चले मध्य प्रदेश में भाजपा को चला कौन रहा है?