नए पुलिस महानिदेशक  चयन को लेकर दिल्ली में बैठक 21 को

नए पुलिस महानिदेशक  चयन को लेकर दिल्ली में बैठक 21 को
तीन नामों का बनेगा पैनल, जल्द तय होगा अगला पुलिस महानिदेशक
भोपाल। प्रदेश में जल्द ही नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति होगी। इसे लेकर 21 नवंबर को नई दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें यूपीएससी के चेयरमैन या उनके द्वारा नामित कोई सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, राज्य के मुख्य सचिव, वर्तमान पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह भाग लेंगे।
पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए राज्य सरकार ने यूपीएससी को 9 नामों का पैनल भेज दिया है। माना जा रहा है कि इस पैनल में से जिन तीन नामों का आखिरी पैनल बनेगा, उसमें वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर एवं डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, इसी बैच के पुलिस हाउंसिंग कारपोरेशन के चेयरमेन कैलाश मकवाना और वर्ष 1989 बैच के डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा का नाम हो सकता है। इन अफसरों के नाम की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक चल रही है।मप्र में अभी तक नियमानुसार ही पुलिस महानिदेशक का चयन होता आया है। इस कारण संभावना है कि तीन नामों के पैनल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पसंद का डीजीपी चुनेंगे।
देखना यह है कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को विदेश जाने से पहले नया पुलिस महानिदेशक चुनेंगे। 30 नवंबर 2024 को मौजूदा पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए शासन का लक्ष्य है कि इससे पहले ही नए अफसर का चयन कर लिया जाए।
इन नौ अधिकारियों के भेजे गए थे नाम
जिन 9 अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं, वे सभी 30 से अधिक साल प्रशासनिक सेवा कर चुके हैं। उनमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश मकवाना, डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी आरएपीटीसी इंदौर वरुण कपूर, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आलोक रंजन, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और स्पेशल डीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल का नाम शामिल है। तीन नामों के जिस नाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहमति दे देंगे, उसे पुलिस मुख्यालय का ओएसडी बनाया जाएगा। इसके बाद उन्हें एक दिसंबर को प्रदेश पुलिस का मुखिया बनाया जाएगा।