समय साथ ना दे तो परछाई भी साथ छोड़ देती है : रावत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, हार के बताए कारण
भोपाल। विजयपुर में उपचुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की और उपचुनाव में मिली हार के कारण भी बताए। प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रावत ने कहा कि जो भाग्य में लिखा होता है, वहीं होता है। जब समय साथ ना हो तो परछाई भी साथ छोड़ देती है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी ष्शर्मा से मुलाकात करने के बाद जब रावत बाहर आए तो उनके चेहरे पर हार को लेकर दुख नजर आया। उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा की और कहा किये एक सामान्य मुलाकात थी, भविष्य को लेकर चिंता के सवाल पर रावत ने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो भूमिका निभाऊंगा, अभी तक मंत्री की भूमिका में था अब मैंने मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा भेज दिया है। चुनाव में अपनों द्वारा साथ दिए नहीं दिए जाने के बयान के सवाल पर रामनिवास रावत ने कहा कि आप खुद जाकर पता कर लीजिये , फिर उन्होंने संभलते हुए कहा भाग्य से ज्यादा इंसान को कुछ नहीं मिलता, समय जब साथ नहीं होता तो परछाई भी साथ छोड़ देती है।
सूत्रों की माने तो रावत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें उपचुनाव में मिली हार के कारण बताए। मगर मीडिया से चर्चा के दौरान वे यह सब बाते नहीं बता सके। गौरतलब है कि रावत ने चुनाव में मिली हार को लेकर बयान दिया था कि भाजपा नेताओं की नाराजगी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर भाजपा संगठन भी खफा नजर आया था।