सकारात्मकता के साथ जनहित के मुद्दों को उठाएं
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सकारात्मकता के साथ जनहित के मुद्दों को पूरी सूझबूझ और ताकत के साथ उठाने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने यह बात कांग्रेस प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवेश के बीच टीवी चैंनलों और मीडिया में अपनी बात को पूरी जबावदेही के साथ रखे, भाजपा द्वारा देश में जो नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, उससे देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार जनहित के मुद्दों पर हमें अपनी बात रखना है। पूरे तर्क के साथ भाजपा की गलत नीतियों को जनता के बीच उजागर करें और कांग्रेस पार्टी का पक्ष, रीति-नीति और विचारों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करें। यूट्यूब, वाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में भेजें, ताकि जनता को समझाया जा सके कि भाजपा केवल बांटने की राजनीति करती है, उसे जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी के प्रति नफरत की जो भावना भाजपा में व्याप्त है, उसका हमें मुंहतोड़ जबाव देना है। अंबेडकर जिन्होंने देश में आजादी के बाद हर वर्ग को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया, भाजपा अंबेडकर के संविधान पर प्रहार कर रही है, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़ों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही हैं भाजपा।
मुद्दों को भटकाने की बात करती है भाजपा
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि वर्तमान में भाजपा द्वारा जिस तरह की राजनीति की जा रही है, उससे पूरा देश क्षुब्ध और आक्रोशित है। कांग्रेस के प्रवक्तागण निर्भिक होकर अपना पक्ष जनता के समक्ष रखें और भाजपा की गलत नीतियों को पुरजोर तरीके से उठायें। देश संविधान से चलता है और संविधान में जो आरक्षण दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको दिये गये है उसमें उस वर्ग का पूरा अधिकार है जिसे भाजपा उनसे छीन नहीं सकती। भाजपा मुद्दों से भटकाने की बात करती है।