ग्वालियर-चंबल को गढ़ बनाने में जुटी आप

 ग्वालियर-चंबल को गढ़ बनाने में जुटी आप

पंजाब के सांसद पहुंचे तीन दिन के दौरे पर, कार्यकर्ताओं से कर रहे चर्चा
भोपाल। प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने लंबे समय के बाद मैदानी सक्रियता बढ़ाई है। पार्टी ने पंजाब के सासंद मलविंदर सिंह कंग इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रवास पर है। वे पार्टी के प्रभाव वाले जिलों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर फीडबेक तो ले रहे हैं, साथ ही आप के लिए जमीन मजबूत करने का काम भी कर रहे हैं।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से आम आदमी पार्टी की गतिविधियां अब प्रदेश में खासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में बढ़ी है। इसके पीछे कारण है कि पार्टी के पंजाब राज्य की आनंदपुर साहब लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद मलविंदर सिंह कंग पिछले दो दिनों से ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं। उनका पूरा फोकस ग्रामीण अंचल में पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाना है। वे आज भिंड जिले के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की और पार्टी के पिछले सालों में बढ़े और गिरे ग्राफ की जानकारी ली। सूत्रों की माने तो ग्वालियर-चंबल अंचल के जिन जिलों में कभी बसपा और सपा की पैठ रहा करती थी, उन जिलों में कंग को भेजकर पार्टी अपनी स्थिति का आकलन करना चाह रही है। साथ ही इन जिलों में पैठ जमाने के लिए भविष्य में किस रणनीति पर काम किया जाए, इस पर चिंतन किया जाएगा। इस अंचल के जिलों की निकटता दिल्ली से रहीं है, इसके चलते भी पार्टी प्रदेश में पहले इस अंचल पर फोकस कर अपने को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों की माने तो कंग ने अंचल के प्रवास के दौरान दो दिनों में पुराने समाजवादियों, कांग्रेस और भाजपा से नाराज चल रहे नेताओं से भी संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि कंग इस अंचल में कुछ दलों के पुराने नेता जिनका जमीनी वजूद है, उन्हें पार्टी में लाने का भी प्रयास कर रहे हैं। कुल मिलाकर आप पार्टी सांसद कंग ग्वालियर-चंबल अंचल में आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए जमीन तलाश रहे हैं। खास बात यह है कि उनके इस दौरे में वे केवल कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। प्रदेश के पदाधिकारियों को उन्होंने अपने दौरे में शामिल नहीं किया है।
पर्सनली विजिट के लिए आया हूं : कंग
लोकसभा सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि मैं तो इस अंचल में पर्सनली विजिट के लिए आया हूं। इस अंचल से मेरा पुराना नाता है। मेरे पिताजी  गोहद के समीप रायतपुरा के निवासी रहे हैं। वे गोहद कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष भी रहे। इस नाते इस क्षेत्र से मेरा पारिवारिक संबंध है। मैं समाज के लोगों से भी मिल रहा हूं। मैं यहां आया हूं तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना भी लाजिमी है, मैंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। पार्टी की गतिविधियां को आगे और बढ़ाने को भी कहा है। हम पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
दिल्ली में देंगे रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुमित सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा सांसद कंग को पार्टी की ओर से ग्वालियर-चंबल अंचल का फीडबैक लेने के लिए भेजा गया है। वे इन दिनों प्रदेश के प्रवास पर हैं। तीन दिन रहकर वे पार्टी के राजनीतिक कद को जानेंगे। साथ ही भविश्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी वे फीडबेक लेंगे। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपेंगे।