कांग्रेस संगठन में बदलाव, तीन सेक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश में संजय दत्त, चंदन यादव और आनंद चौधरी को प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि रणविजय सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कांग्रेस संगठन में कद बढ़ा है। कुणाल चौधरी को महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंने है। इस संबंध में कांग्रेस ने आदेश जारी कर दिया है।
पांच नेताओं को मिला मौका
एआईसीसी ने मध्य प्रदेश के पांच नेताओं टीम में शामिल किया गया है। सत्यनारायण पटेल (इंदौर) को उत्तर प्रदेश, कुणाल चौधरी (कलापीपल) को महाराष्ट्र, भूपेंद्र मरावी (शाहपुरा) को गुजरात, मनोज चौहान (सीधी) को हरियाणा, नीलांशु चतुर्वेदी (चित्रकूट) को उत्तर प्रदेश का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।