भाजपा का उम्मीदवार लगभग तय, कांग्रेस को चेहरे की तलाश

भाजपा का उम्मीदवार लगभग तय, कांग्रेस को चेहरे की तलाश

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर दावेदार पहुंचे भोपाल
भोपाल। प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा का प्रत्याशी लगभग तय माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस इस सीट पर नए चेहरे की तलाश कर रही है। चेहरे की तलाश के लिए इस सीट पर कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी गुरूवार को अमरवाड़ा पहुंचेंगे। वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों के नाम पर रायशुमारी करेंगे।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से विधायकी छोड़ कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आए कमलेश शाह का नाम तय माना जा रहा है। वे आज हाल में सांसद निर्वाचित हुए विवेक बंटी साहू और प्रभारी जिला अध्यक्ष शेशराव यादव के साथ भोपाल पहुंचे थे। तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से भी मुलाकात की। इस मुलाकात को अमरवाड़ा चुनाव के संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है। संगठन की ओर से भी कमलेश शाह के नाम पर आपत्ति ना होना माना जा रहा है। इस सबको देखते हुए यह माना जा रहा है कि भाजपा कमलेश शाह को टिकट देकर मैदान में उतारेगी। वहीं भाजपा के दूसरे दावेदार भी सक्रिय हैं। वे भी संगठन पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री डा यादव तक अपनी दावेदारी पहुंचा रहे हैं।
कांग्रेस के सामने प्रत्याशी चयन बना मुसीबत

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस के सामने प्रत्याशी का टोटा नजर आ रहा है। वैसे स्थानीय दावेदार सक्रिय हैं। कुछ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी बायोडाटा भेजा है। वहीं कांग्रेस की ओर से गुरूवार से प्रत्याशी चयन को लेकर सक्रियता नजर आएगी। वैसे कांग्रेस के पास इस बार इस सीट पर जिताउ चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
 अमरवाड़ा में गुरूवार को होगी बैठक
कांग्रेस द्वारा अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल गुरूवार को अमरवाड़ा पहुंचेंगे। सुखदेव पांसे ने बताया कि और जायसवाल गुरूवार को अमरवाड़ा में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वहां के नेताओं की राय जानी जाएगी। दावेदारों से भी वे मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद स्थानीय नेताओं की राय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचा दी जाएगी।