दलित आदिवासियों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

दलित आदिवासियों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
 शुरू, अजा, अजजा वर्ग की कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बनाई रणनीति
भोपाल। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मिली हार के बाद अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने जा रही है। कांग्रेस ने दलित, आदिवासियों के मुद्दे पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है। दलित, आदिवासी वर्ग के खिलाफ हुई अत्याचार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में सक्रिय होकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज से बैठकों का दौर तेज कर दिया है। आज युवा कांग्रेस की बैठक ली। इसके अलावा अजा, अजजा वर्ग के लिए गठित कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्होंने सरकार को घेरने की रणनीति तय की। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश भर में दलित, आदिवासी वर्ग के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार, अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा जाए। इस वर्ग के मुद्दों को सदन में उठाया जाए। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ग के साथ जहां-जहां अत्याचार हो रहा है, वहां-वहां कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशभर में दलित, आदिवासी वर्ग के खिलाफ अत्याचार और अपराध की वारदातें बढ़ी है, मगर सरकार इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में घटित सागर की घटना में तो प्रशासन गुनहगारों को साथ खड़ा नजर आ रहा है। मगर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सागर की घटना को लेकर हम विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरेंगे। हमने इसके लिए समिति गठित की थी, इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर हम सरकार को घेरेंगे।
लक्ष्मण सिंह, अजय सिंह बड़े भाई, रास्ता दिखाया

प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि वे मेरे बड़े भाई है। जिस तरह से पिता पुत्र को और बड़ा भाई छोटे भाई को कहता है अपने पैरों पर खड़े हो जाओ, वैसे उन्होंने स्नेह स्वरूप मुझे कहा। उन्होंने बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए छोटे भाई को रास्ता दिखाया।  
नई टीम का होगा गठन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जल्द ही उनकी नई टीम का गठन किया जाएगा। इसे लेकर मंथन किया जा रहा है। नई टीम में उर्जावान लोगों को स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई टीम का गठन एक माह के अंदर सबकी सहमति से किया जाएगा।