अनुबंध चार पहिया वाहनों का, बिल लगाए स्कूटर, आटो के

अनुबंध चार पहिया वाहनों का, बिल लगाए स्कूटर, आटो के

कांग्रेस की शिकायत पर लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल।  चार पहिया वाहनों के नाम पर आटो, मोटर साइकिल और स्कूटर के बिल लगाकर घोटाला करने के मामले में राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। यह शिकायत कांग्रेस के सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने की है।
कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल द्वारा विभाग में प्रायवेट चार पहिया वाहनों के नाम पर वाहनों को अनुबंध कर किराये पर लगाकर आटो और मोटरसाइकिल वाहन के गलत तरीके से भुगतान किए जाने संबंधी आरोप लगाए गए थे। उक्त आरोपों में नेताद्वय ने बताया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों में हेरफेर कर चार पहिया वाहनों की जगह आटो एवं मोटरसाइकिल वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर पाये गये, जिसका स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लाखों रुपयों का भुगतान किया गया।
कांग्रेस नेताओं  द्वारा सितंबर माह में लगाए गए आरोपों के आधार पर लोकायुक्त ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये कार्यवाही की तथा पकरण क्रमांक 0105/ई/24 के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयप्रकाश अस्पताल केंप, भोपाल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। टंडन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बढ़े पैमाने पर वाहनों के नाम पर हुये भुगतान और उसमें हुये भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सूचना के अधिकार कानून के तहत स्वास्थ्य विभाग में लगे किराये के वाहनों की जानकारी एकत्र की गई थी, जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टचार सामने आया है। लोकायुक्त ने उक्त प्रकरण को पंजीबद्ध कर स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।