मंत्री से मिलने के पर लगाई पाबंदी, मिले तो होगी कार्रवाई
उच्च शिक्षा विभाग ने
भोपाल में एक फरमान जारी किया है। महाराष्ट्र में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के मंत्रियों से मुलाकात की है और उन्हें पत्र लिखकर रोक लगा दी है। इसके बाद कोई मंत्री मिलता है या पत्र व्यवहार करता है तो उस पर विभाग कार्रवाई करेगा।
उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन भलावी के आदेश से यह आशा का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कॉलेज में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पदोन्नति, विभागीय जांच और स्थानांतरण के संबंध में मंत्री से मिलते हैं और उन्हें सीधे पत्र लिखते हैं, इस तरह का आचरण सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए न तो नियमानुकूल और ना ही शोभनीय है । । शासन के आदेशानुसार भविष्य में कोई भी महाविद्यालयीन अकादमी और गैर-विद्यालयीन संवर्गीय अधिकारी, कर्मचारी मंत्री उच्च शिक्षा विभाग से सीधे संपर्क न करें एवं न ही पत्र लिखें। बल्कि उचित मार्ग द्वारा शासन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें। आदेश में यह चेतावनी नहीं दी गई है कि भविष्य में कोई भी प्रधान, अधिकारी या अन्य शासकीय सेवक विभाग अध्यक्ष की लिखित अनुमति के बिना मंत्री से संपर्क नहीं करेगा, न ही सीधे पत्र लिखेगा। ऐसा करने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।