मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 1 जुलाई से

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 1 जुलाई से

अधिसूचना जारी, चौदह बैठकें होंगी
भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच हुई चर्चा के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। 
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 1 जुलाई से ष्शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा,  इसमें 14 बैठकें हो सकती हैं। लोकसभा चुनाव के चलते इस विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार बजट पेश किया जाएगा। बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के साथ सरकार आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए लाएगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश की मोहन सरकार ने विधानसभा के आखिरी सत्र में लेखानुदान पेश किया था। इस सत्र में बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के अलावा मोहन सरकार आधा दर्जन विधेयक भी मंजूरी के लिए विधानसभा में पेश कर सकती है।