पार्षद  ने मांगा इस्तीफा तो कांग्रेस ने दिया नोटिस

 पार्षद  ने मांगा इस्तीफा तो कांग्रेस ने दिया नोटिस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा मांगना एक कांग्रेस पार्शद को महंगा पड़ गया। प्रदेश कांग्रेस की ओर से पार्शद को नोटिस भेजा गया। नोटिस का जवाब तीन दिनों में देने को कहा गया है।
दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की सभी 29 सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले तो खजुराहो सीट पर गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन खारिज हुआ और फिर बाद में इंदौर के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव में बुरी तरह से पार्टी को हार मिली। इसे लेकर पार्टी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। लक्ष्मण सिंह, अजय सिंह द्वारा उन्हें घेरा गया। अजय सिंह ने तो इस्तीफा देने की मांग तक कर डाली। इसके साथ ही उज्जैन के पार्षद राजेन्द्र गब्बर गुवाल ने भी बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी से इस्तीफे की मांग की थी। इसी को लेकर उज्जैन शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने पार्षद कुवाल से मामले में नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कहा गया है कि यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। मुकेश भाटी का कहना है कि राजेंद्र गब्बर कुवाल के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है।
उज्जैन शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने जारी नोटिस में कहा गया है कि आपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफे की मांग कि है साथ ही उनकी कार्यशैली पर आपने आरोप लगाये है जो कि अनुशासनहीनता है। साथ ही उक्त मांग आपने विज्ञप्ति और अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर कि। नोटिस का जवाब तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है।