मध्यप्रदेश में 26 से 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में ठंड की छुट्टी रद्द
भोपाल | मप्र के सभी सरकारी स्कूलों की जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल और नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए 26 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं।
इसमें ये भी कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद चलता रहे और उन्हें परीक्षा से पहले पर्याप्त समय मिल सके इसलिए छुट्टियां निरस्त की जाती हैं। सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। 15 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए स्कूल खोल दिए गए हैं। छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है।
(मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सालाना परीक्षा फार्म 31 दिसंबर तक भरने पर अब 100 रुपए लेट फीस लगेगी। हालांकि, 31 दिसंबर के बाद पुराने नियम के हिसाब से ही लेट फीस देनी होगी। यह 2 से 10 हजार रुपए तक है। बोर्ड ने पहले इस तारीख (31 दिसंबर) तक आवेदन करने के लिए लेट फीस 2000 रुपए तय की थी।
स्कूल संचालकों ने मंडल के चेयरमैन राधेश्याम जुलानिया के सामने ये समस्या रखी। जुलानिया ने बुधवार को 31 दिसंबर तक लेट फीस 2 हजार के बजाए 100 रुपए कर दी। हालांकि 31 दिसंबर के बाद यह लेट फीस 2 हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपए ही देनी होगी।