नगरोदय के बहाने चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी

सतना | एक तरफ निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल भाजपा भी इसी तैयारी में जुट गई है। इस तैयारी की कमान संभाली है सरकार ने। सरकार मिशन नगरोदय के जरिए निकाय के वोटरों को साधने जा रही है। प्रदेश स्तर पर होने जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे तौर पर तो सरकार हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए राशि आवंटित करेगी, लेकिन पर्दे के पीछे से एक बड़े वोट बैंक को साधने का प्रयास होगा। मिशन नगरोदय में हितग्राहियों को हित लाभ बांटने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण  भी होगा। कुल मिलाकर मिशन नगरोदय के बहाने भाजपा चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है। 

पीएम आवास के हितग्राहियों को मिलेंगे डेढ़ करोड़
मिशन नगरोदय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए राशि डालेंगे। इसी कड़ी में सतना के 154 हितग्राहियों के खाते में भी पीएम आवास योजना की प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में एक- एक लाख रूपए की राशि जारी की जाएगी। यह राशि एक करोड़ 54 लाख रूपए है। यहां उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत हितग्राही को 2 लाख 50 हजार रूपए की राशि तीन किश्तों में दी जाती है। पहली और दूसरी किश्त में 1-1 लाख और तीसरी किश्त में 50 हजार रूपए दिए जाते हैं।

ननि का कार्यक्रम टाउन हाल में
शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने प्रदेशव्यापी नगरोदय अभियान के तहत नगर निगम सतना का नगरोदय कार्यक्रम 12 मार्च को दोपहर 1 बजे से टाउन हाल सेमरिया चैक सतना में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अतिथि कृपालपुर स्थित पद्मधर पार्क जाकर शाहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे।

एक करोड़ के कामों का होगा लोकापर्ण चौदह हितग्राहियों को दिया जाएगा चेक 
नगरोदय का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय टाउन हाल में आयोजित किया गया है। इस  दौरान हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया जाएगा। बताया जाता है कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर के 14 हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया जाएगा। 
मिशन नगरोदय के दौरान पीएम आवास के हितग्राहियों को राशि देने और पीएम स्वानिधि योजना के हितग्राहियों को चेक बांटने के अलावा लगभग एक करोड़ से ज्यादा के कामों को लाकापर्ण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सतना में जिन कार्यों का लोकापर्ण किया जाना है उनमें 90 लाख रूपए की लागत अस्पताल चौक में बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स और सिविल लाइन थाने के सामने 18 लाख की लागत से बना फायर ब्रिगेड़ कार्यालय भी शामिल है।  

रामनगर के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यमंत्री 
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 12 मार्च को दोपहर 2:20 बजे रामनगर नगर परिषद के नगरोदय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री चैहान के राज्य स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम से जुड़ेंगे। राज्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमाुनसार जिले के भ्रमण के दौरान 12 मार्च को दोपहर 1 बजे नगर परिषद अमरपाटन के अंतर्गत पुराने बस स्टैण्ड में सब्जी मंडी स्थल का भूमि पूजन करेंगे तथा नगर परिषद अमरपाटन के नगरोदय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 2 बजे रामनगर के लिये प्रस्थान करेंगें। राज्यमंत्री श्री पटेल अपरान्ह 2:20 बजे रामनगर पहुंचकर नगरीय विकास के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे और मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम नगरोदय अभियान में शामिल होंगे।