एक ही दिन सतना में पहली बार 125 पॉजिटिव

सतना | कोरोना अब बीमारी का नाम नहीं बल्कि खौफ का दूसरा नाम बनता जा रहा  है। वायरस इस कदर तेजी से फैल रहा है कि जैसे हवा में कोविड का जहर हो। सतना में संक्रमण की रफ्तार अचानक तेज हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार करने लगा। जिले में कोरोना काल के 14 माह के अंदर ऐसा बड़ा वायरस ब्लॉस्ट पहली बार है जब एक ही दिन में कोविड के 125 मरीज सामने आए और एक ही घर से कई संक्रमित पाए गए हैं। वीवीआइपी सुरक्षा में रहने वाले भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं और आहत भी है।

सतना में गुरुवार को एंटीजन और आरटीपीसीआर को मिलाकर सवा सौ मरीज संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव में जिले के दो मेडिसिन के बड़े चिकित्सक ,जज और मासूम बच्चे भी कोरोना के चपेट में आए हैं। वायरस की रफ्तार ऐसी कि अब तक सतना में एक दिन का सबसे बड़ा संक्रमितों का आंकड़ा 76 था  जो 8 अपै्रल को टूट गया और 125 आम व खास लोग संक्रमित हो गए।

कोरोना अब सतना में बीते साल से भी ज्यादा कहर बरपा रहा है। शुरुआती दिनों में ही कोरोना की रफ्तार तेज है। कभी दहाई का आंकड़ा पार नहीं होता रहा और अचानक ऐसी बाढ़ आई कि 50 ,उसके बाद 76 और अब 125 एक साथ। गुरुवार की अल सुबह आरटीपीसीआर में 57 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अधिकांस लोग सतना शहर के हैं।

एक ही परिवार में संक्रमण
सतना में गुरुवार को आए 125 संक्रमितों में कई ऐसे केस है जो एक ही परिवार के हैं और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। नागौद के वार्ड क्रमांक दो में बेटा-बहू व पिता, प्रभात विहार पति-पत्नी। पतेरी में पति-पत्नी, बगहा में एक ही परिवार के दो लोग। नागौद में वन विभाग की महिला कर्मचारी और उसका सात साल का बच्चा भी पॉजिटिव है।

जज-डीएच-सीएचसी के चिकित्सक भी
जिला अस्पताल में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण पहुंच गया। एक बार पहले भी कोरोना की मार झेल चुके मेडिसिन के डॉक्टर को वायरस ने डस लिया है तो नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में है। वहीं एक बार फिर सतना के एक जज की रिपोर्ट संक्रमित आई है। जानकारी के अनुसार चित्रकूट न्यायालय के सिविल जज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जबकि मैहर में भी बुधवार को कोरोना ने एक जज को संक्रमित किया था तो इसी दिन एडीजी के लिए कोरोना काल ही बन गया। स्वास्थ्य विभाग में बरहा कला का सीएचओ पॉजिटिव है तो उसके माता-पिता पहले से संक्रमित है।