एक साल बाद ट्रैक पर आई सतना-मानिकपुर, मिले केवल 9 यात्री

सतना | कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान बंद हुई सतना-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन एक बार फिर स्पेशल ट्रेन के रुप मे बुधवार से शुरु हो गया। एक साल 14 दिन बाद पैसेंजर ट्रेन पटरी पर लौटी है। लेंकिन स्पेशल ट्रेन के रुप मे चली इस गाड़ी ने रेलवे को मायूस कर दिया है। बताया गया कि डाउन गाड़ी संख्या 05765 सतना- मानिकपुर अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन की सतना स्टेशन में महज 5 टिकट ही बिकी। दोपहर 3.45 पर रवाना हुई इस ट्रेन मे केवल 9 यात्री ही टिकट लेकर बैठे । रेलवे को इस गाड़ी मे बिकी टिकट से 445 रुपए ही खजाने मे आए। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के पहले सतना- मानिकपुर पैसेंजर मे यात्रियों की इस कदर भीड़ रहती थी कि पैर रखने तक को जगह नहीं मिलती थी। पहले फेरे मे खाली दौड़ी ट्रेन को लेकर अधिकारी भी हैरान दिखे। 

20 की जगह 45 किराया

बताया जाता है कि रेलवे ने सतना स्टेशन से तीन जोड़ी अनरिर्जव स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जिनमे पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस का किराया लग रहा है। पहले जहां सतना से मानिकपुर के बीच नियमित पैसेंजर मे 20 रुपए लगतें थे लेकिन अब अनरिर्जव स्पेशल मे 45 रुपए किराया हो गया है। यात्रियों का कहना था कि रेलवे पैसेंजर की चाल में एक्सप्रेस का किराया लेकर यात्रियों की जेब ढ़ीली कर रहा है। वही सबसे कम दूरी व प्लेटफार्म टिकट का जो 10 की टिकट थी अब 30 रुपए कर दिया है। 

केवल इसमे राहत 

पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चला कर रेलवे ने केवल इतनी राहत दी है कि इनमे जनरल टिकट को अनुमति दी है। 21 मार्च से नियमित ट्रेने रद्द है,केवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है जिनमे जनरल क्लास के यात्रियों को भी आरक्षण करा कर सफर करना पड़ रहा। 

आज से चलेंगी सतना-इटारसी स्पेशल

8 अप्रैल से अप गाड़ी संख्या 05672 सतना-इटारसी स्पेशल सतना से दोपहर 12.5 पर चलेगी जो इटारसी रात 9.50 पर पहुंचेगी। जबकि 7 अप्रैल से डाउन गाड़ी संख्या 05671 इटारसी- सतना स्पेशल का परिचालन शुरू कर दिया गया है। यह गाड़ी इटारसी से सुबह 4.30 पर चलेगी जो सतना दोपहर 1.45 पर आएगी। वही आज से सुबह चलने वाली सतना-मानिकपुर अनरिर्जव स्पेशल का परिचालन शुरू होगा। जिसमे डाउन गाड़ी संख्या 05763 सतना- मानिकपुर स्पेशल सतना से सुबह 5.15 पर रवाना होगी जो मानिकपुर 7.25 पर पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 05764 मानिकपुर - सतना स्पेशल मानिकपुर से 8.25 पर चलेगी जो सतना 10.45 पर आएगी। ये गाड़िया 12 जनरल कोच के साथ चलेंगी।