रीवा में सीएम शिवराज, सतना में रामखेलावन करेंगे ध्वजारोहण
सतना | गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को रीवा में मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं सतना में पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ध्वजारोहण करेंगे। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार रीवा में मुख्यमंत्री एवं सतना में पंचायत राज्य मंत्री को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि इसके पहले चर्चा यह भी थी कि सतना में सीएम ही तिरंगा फहराएंगे। बहरहाल देर शाम सामने आए आदेश के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया और सीएम रीवा में ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री के दो दिवसीय रीवा दौरे के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान में आरंभ होगा। समारोह के लिये सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। समारोह का फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे से एसएएफ मैदान में होगा। इसमें मुख्य समारोह की प्रमुख गतिविधियों का पूर्वाभ्यास किया जायेगा।
समारोह स्थल की दुरुस्त करें व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियां तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये पूरे विवरण के साथ एक या दो अधिकारी अथवा कर्मचारी का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने समारोह स्थल की पेयजल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पंडाल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मुख्यमंत्री मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण तथा बच्चों को नव जीवन अभियान के तहत पोषण आहार के पैकेट वितरित करेंगे। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, संयुक्त कलेक्टर माला त्रिपाठी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।