भोपाल में बारिश के साथ गिरे ओले, प्रदेश में दो दिनों बाद मौसम साफ होने के आसार
भोपाल | मध्यप्रदेश में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। राजधानी में घने बादल छाने के बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। भोपाल में कई जगह ओले भी गिरे हैं। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से नमी आने से मौसम में बदलाव हुआ है। शुक्रवार को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। ऐसे में मौसम अगले दो से तीन ऐसा ही रहेगा। इस दौरान तेज हवा के साथ ओले गिर सकते हैं। तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। रीवा संभाग को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है। शाह ने बताया कि अभी तक भोपाल, ग्वालियर, गुना, रतलाम में बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बारिश से भींगी गेहूं चने की फसलें
बैतूल में जिला मुख्यालय पर भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी बडोरा में उपज बेचने के लिए पहुंचे किसानों में अफरा-तफरी मच गई है। मौसम विभाग ने गरज के साथ बिजली चमकने गिरने व तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे के साथ चलने की संभावना जताई है। साथ ही ओले गिरने की भी बात कही है। वहीं बारिश से खेतों में रखी गेहूं और चने की फसल भींग गई।