सुबह 4बजे रेलवे हूटर बजने से खलबली

सतना | सुबह 4 बजे दुर्घटना के बजे हूटर ने रेलवे अधिकारियों की नींद उड़ा कर रख दी। पहले मैसेज मिला कि उचेहरा फाटक में ट्रक पलट गया है, 10 मिनट बाद मैसेज कैंसिल और जानकारी दी गई कि ट्रक नहीं कार ने खुले गेट पर ठोकर मार दी है जिससे सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है।

बताया गया कि सतना में सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे दुर्घटना के बजे हूटर ने रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा दिए थे। वाकया ऐसा था कि सतना-मैहर रेलखंड के बीच उचेहरा फाटक में बिना नम्बर की व्हाइट कलर की कार ने खुले गेट के बूम लॉकिंग पोल पर ठोकर मार दी थी जिससे उसका बेस उखड़ गया। गेट न बंद होने के कारण यात्री टेने आउटर पर खड़ी हो गर्इं थी। जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों को पहले ट्रक पलटने का मैसेज मिला लेकिन थोड़ी देर बाद 90 सेकेंड का हूटर बजा और मैसेज केंसिल होकर कार द्वारा ठोकर मारने की जानकारी दी गई। 

बताया गया कि इस घटना के चलते अप दिशा में टेनो का परिचालन प्रभावित रहा है जिसमें अप गाड़ी संख्या 05205 लखनऊ- जबलपुर चित्रकूट स्पेशल एवं 09064 दानापुर- उधना स्पेशल आधे-आधे घंटे आउटर पर खड़ी रही और परिचालन प्रभावित रहा।  
आरपीएफ ने आरोपी सहित जब्त की कार 

घटना की जानकारी लगते ही सतना- मैहर की आरपीएफ पुलिस अलर्ट हो गई और व्हाइट कलर की बिना नम्बर की कार की जांच- पड़ताल शुरू कर दी गई। जानकारो के अनुसार सतना से मैहर की तरफ जा रही कार के चालक शेष कुमार त्रिपाठी पिता चन्द्र पूरण त्रिपाठी निवासी जिला कौशाम्बी उप्र ने तेज गति से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया है। आरपीएफ ने आरोपी कार चालक को पकड़कर कार जब्त कर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिसे आज जबलपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।