कोरोना से सतना में एक और मौत, वायरस के 12 नए संक्रमित

सतना | कोरोना का कहर एक बार फिर सतना के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। वायरस का ऐसा अटैक कि संक्रमित इसे सहन नहीं कर पा रहे और उनकी जान चली जाती है। सतना के भरहुत नगर निवासी एक बुजुर्ग की मौत कोरोना के चपेट में आने से हो गई है, और जिले भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 87 हो चुकी है।

मृतकों का आंकड़ा सैकड़ा छूने को है और सरकारी रिकार्ड में सतना में कोरोना से जान गंवाने वालों की जानकारी 41 ही बताई जा रही है। वहीं जिले भर में 1 जनवरी को 12 नए संक्रमित पाए गए हैं। वायरस का शिकार होने वाले बुजुर्ग के बारे में यह बताया जा रहा है कि बीते दिनों उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया था, संक्रमित होने के बाद रीवा में उपचार जारी था जहां शुक्रवार को द्विवेदी परिवार के मुखिया की मौत हो गई। 12 संक्रमितों में जिला अस्पताल में 7, सोहावल में 4 और मैहर में 1 मरीज पाया गया है। 

सतना में शुक्रवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, संक्रमितों में एक नाम ऐसा है जो स्वास्थ्य विभाग का अमला है। जानकारों की मानें तो ट्रामा यूनिट के कोविड आइसीयू में पदस्थ एक स्टाफ नर्स को भी कोविड संक्रमण लगा है। इसके अलावा बांधवगढ़ कालोनी में एक ही परिवार के 3 संक्रमित हुए हैं, तीनों शर्मा परिवार से ताल्लुक रखते हैं जबकि इसी मोहल्ले में एक पांडेय परिवार से भी संक्रमित मरीज पाया गया है। इन मरीजों को होम आइसोलेट की सलाह दी गई है। निर्देश भी हैं कि यदि किसी के स्वास्थ्य में विपरीत असर होता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए, हालांकि टेली मेडीसिन व आईडीएसपी की टीम संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना तलब करे। 

क्यों छिपा रहे मौत के आंकड़े 
सतना से लेकर रीवा, जबलपुर, भोपाल, गुड़गांव व सागर, मुम्बई तक सतना निवासी कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या लगभग 87 हो चुकी है। वहीं रोजाना जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन में मृतकों की संख्या छिपाई जा रही है। जहां हकीकत 87 मौत की है तो वहीं सरकारी आंकड़े में महज 41 मौत बताई जा रही हैं। आखिर संक्रमितों के मरने की जानकारी पर पर्दा डालने का आशय क्या होगा? यह एक बड़ा सुलगता सवाल है।