कोरोना का डर: क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला

सतना | कोरोना से लड़ाई के खिलाफ शुरू हुए वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना महामारी को लेकर हम एक साल पहले जहां थे वहीं एक बार फिर से पहुंच गए हैं। एक साल बाद भी कोरोना का खतरा जस का तस बरकरार है। एक वर्ष पहले 2020 में मार्च माह में ही समूचे प्रदेश के साथ-साथ सतना को भी लॉक डाउन का सामना करना पड़ा था। कोरोना एक बार फिर से लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसकी चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के तीन शहरों भोपाल, जबलपुर और इंदौर में हाल ही में लॉक डाउन लगाया गया है। सतना में भी ऐसे हालात न पैदा हों यह हम सभी की जिम्मेदारी है लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह के हालात हैं, कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं। इसके प्रति लापरवाही बरती जा रही है उसे देखकर नहीं लगता कि हम कोरोना को लेकर गंभीर हैं। 

मेरी होली मेरा घर 
कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि त्यौहार लोगों को घरों में मनाने पड़ेंगे। इस संबंध में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सोमवार को आयोजित की गई है जिसमें होली का त्यौहार मनाने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। बहरहाल इस बार की होली मेरी होली मेरे घर के नारे के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। 

फिर पुलिस को न भांजनी पड़े लाठी, लोगों को सड़कों पर न पड़े भटकना 
कोरोना को लेकर जिस तरह की मौजूदा समय में लापरवाही बरती जा रही है यदि यह लापरवाही आगे भी जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब मार्च 2020 जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। सड़कें सूनी हो जाएंगी, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा, सड़कों पर लोग पैदल नजर आएंगे। लोग लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर न घूमें इसके लिए पुलिस लाठियां भांजती नजर आएगी। 

कल दो मिनट का बजेगा सायरन 
लॉक डाउन लगने से पहले की परिस्थितियां फिर से तैयार हो रही हैं। पिछले एक साल पहले हमने कोरोना के खिलाफ थालियां बजाई थीं, घरों में दीपक जलाए थे, उसी तरह के हालात फिर से सामने हैं। कोरोना को लेकर हालात बदत्तर हों इससे पहले इससे निपटने की तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। मास्क न पहनने पर जहां जिला प्रशासन द्वारा सौ रुपए का अर्थदंड लगाया जा रहा है वहीं 23 मार्च को दो मिनट का अलर्ट सायरन बजाया जाएगा। यह सायरन सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर बजेगा, इस दौरान जो जहां खड़ा रहेगा वहीं रुक जाएगा, इसके साथ ही मास्क पहनने का संकल्प लिया जाएगा। दोबारा इसके बाद शाम 7 बजे फिर से 7 बजे दो मिनट का एक बार फिर से सायरन बजेगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हमने और आसपास के लोगों ने मास्क पहन रखा है या नहीं। 

जिले के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद
मुख्यमंत्री सोमवार को  क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा भी करेंगे। जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से संवाद करेंगे। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलेगा। सावधानियां ही वायरस से बचाने में मददगार होंगी।

पिछले कुछ समय से कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। मास्क के उपयोग के साथ -साथ दो गज की दूरी का पालन भी जरूरी है। फिलहाल पिछले वर्ष जब कोरोना ने पैर पसारे थे उस समय इसके बचाव से लेकर इलाज की कोई भी व्यवस्था हमारे पास नहीं थी लेकिन इस बार हमारे पास इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है और इसमें तेजी लाई जाएगी। 60 साल से ज्यादा उम्र वाले, 45 साल से ज्यादा उम्र वाले व बीमार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन चल रहा है।  
अजय कटेसरिया, कलेक्टर

कोरोना वैश्विक महामारी है एक बार फिर से इसके केस बढ़ रहे हैं। अभी तक हमने इसके खिलाफ लड़ाई में काफी समझदारी दिखाई है,आगे भी इसी समझदारी की जरूरत है। हम घर से तभी निकले जब बेहद जरूरी हो,मास्क का उपयोग तो हमेशा ही करें। कोराना को गंभीरता से लें इससे बचाव के जितने उपाए हो सकते हैं, वे सभी उपाए कर स्वयं और शहर को सुरक्षित रखें। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही जुर्माने का प्रावधान किया गया है।    
तन्वी हुड्डा, आयुक्त नगर निगम