कटे कनेशनों में विद्युत का उपयोग मिला तो मौके पर बना पंचनामा
सतना | सरकार की सख्ती के बाद अब स्थानीय विद्युत कंपनी का अमला भी बिजली बिल के देनदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमर कस चुका है। दिन में कर्मचारी तो रात में अधिकारी भी इन दिनों लेडर में सवार होकर कार्रवाई कर रहे हैं। बकायादारों के जिन कनेक्शनों को काटा गया रात में जब डीई सिटी ने क्रास चेक कराया तो उनमे पॉवर सप्लाई बहाल मिली। लिहाजा जब एलएम ने उक्त कनेक्शन को विच्छेद होना बताया तो डीई ने मौके पर ही बिजली चोरी करने के आरोप में उपभोक्ता के खिलाफ पंचनामा बनाया और उसे आॅनलाइन किया। बुधवार की देर शाम समाचार लिखे जाने तक सतना शहर में 11 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई और विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल सतना शहर संभाग के जवाहर नगर, धवारी,पे्रमनगर और कोतवाली एरिया में बुधवार को रात में कटे कनेक्शनों की जांच की जा रही थी जिसमें 11 उपभोक्ताओं के यहां उसी सर्विस लाइन से बिजली का उपयोग मिला जिसे विच्छेद किया गया था। लिहाजा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। सूत्र बताते हैं कि ये ऐसे उपभोक्ता है जो 5 हजार के उपर के बकायादार थे और बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया। जब कनेक्शन कट गया तो बिल जमा करने की बजाए ये निजी कर्मचारियों को 2 सौ रुपया देकर अपना कनेक्शन जुड़वा लिया और बिजली की चोरी करने लगे। हालाकि बिजली की खपत इनके मीटर में दर्ज हो रही है पर तोहफे में अवैधानिक तौर पर बिजली जलाने के अपराध में केस दर्ज हो गया और दो सौ की होशियारी महंगी पड़ गई। अब ये केस अदालत में ही निराकृत किया जाएगा, जबकि बिजली का बिल जमा करना ही होगा।
कनेक्शन नहीं काटो, मीटर ही ले आओ
कनेक्शन काटने की कार्रवाई में बुधवार को सतना सिटी डिवीजन में 221 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल कर दी गई। अब कंपनी के निर्देश हैं कि कनेक्शनों की जांच रात में भी करना है लिहाजा जब चेकिंग हुई तो कार्रवाई बेअसर रही। अब सतना के लिए अधीक्षण अभियंता केके सोनवाने ने यह निर्देश दिए हैं कि किसी भी बकायादार का कनेक्शन काटने से पहले उससे बिल जमा करने कहें और बिल न देने पर अब कनेक्शन नहीं काटना है। सीधे मीटर और पूरी सर्विस लाइन उखाड़ लाओ। कार्रवाई के दौरान कोई बदसलूकी करें तो उपभोक्ता का बिजली बिल लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और विद्युत अधिनियम की धाराओं का भी उपयोग कर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाए।
आज शहर में 21 टीम करेंगी कार्रवाई
शहर में 15 करोड़ की वसूली को वर्तमान टारगेट है और अब तक 6 करोड़ की वसूली कंपनी का मैदानी अमला कर पाया है लिहाजा गुरुवार को सिटी में 21 टीम लगाई गई है। जो बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई में सीधे मीटर उखाड़ने का काम करेंगी और सर्विस लाइन जब्त करेंगी। 21 टीमों में लाइनमैन से लेकर बाबुऔ तक की ड्यूटी है और दूसरे डिवीजन की टीमें तैनात हुई है जो एसटीसी और एसटीएम से ली गई हैं।
बकायादारों के जो कटे कनेक्शन हैं उनको चेक किया गया तो बिजली सप्लाई जुड़ी मिली है उनके खिलाफ दोबारा कार्रवाई हुई और सर्विश लाइन जब्त की गई है। 11 के खिलाफ केस बनाया गया है।
राजकुमार पांडे, डीई सिटी