प्रभारी मंत्री ही करेंगे 15 अगस्त को जिलों में झंडा वंदन
भोपाल। सात माह से जिलों के प्रभार का इंतजार कर रहे मंत्रियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस बात की घोषणा की है कि 15 अगस्त को जिलों में प्रभारी मंत्री ही झंडा वंदन करेंगे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा मुख्यालय में हुई जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक में साफ कर दिया कि 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री झंडावंदन करेंगे। यह निर्णय लंबे समय से प्रतीक्षित था, क्योंकि प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति में हो रही देरी से जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार रुकी हुई थी। विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को 7 महीने बीतने के चुके हैं, लेकिन अब जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त नहीं किए गए थे, जिससे कई कार्य अटके हुए थे। मुख्यमंत्री यादव की इस घोषणा के बाद मान जा रहा है कि जिलों के प्रभारी की सूची जल्द जारी हो सकती है। इससे प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति से जिलों में रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री सहित 32 मंत्री हैं। जिन्हें जिलों का प्रभार दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्रियों को दो से तीन जिलों का प्रभार दिया जा सकता है।