जीतू पटवारी समेत 50 कांग्रेसियों पर केस दर्ज
भोपाल | कांग्रेस नेताओं की मुसीबत बढ़ सकती है। शुक्रवार को तेजाजी नगर थाने क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों द्वारा चौराहे के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन किए जाने के मामले में जीतू पटवारी समेत करीब 50 कांग्रेसियों पर धारा 188 और धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन महीने पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले तीन विधायक समेत 200 लोगों के खिलाफ कोविड- नियमों का उल्लंघन का केस दर्ज किया था।
यह है पूरा घटनाक्रम
कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन और चक्काजाम के कारण तेजाजीनगर चौराहा पेट्रोल पंप के पास (भंवरकुआं की ओर आने वाली रोड पर) दो घंटे तक बंद रही। सड़क पर ट्रैक्टर खड़े थे और बीच सड़क में नेता-कार्यकर्ता बैठे थे। दो घंटे तक भाषण देते रहे। केंद्र सरकार और मोदी पर कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा।