कलेक्टर ने पकड़ी बुड़वा पंचायत की पौने 6 लाख रुपए की अनियमितता

रीवा | मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर ने आम जनता के कुल 168 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस दौरान बुड़वा सरपंच द्वारा कराए गए 5 लाख 74 हजार रुपए के निर्माण कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितता की शिकायत को लेकर जांच के निर्देश भी दिए। इसी के साथ पेंशन प्रकरण, अतिक्रकमण, खाद न मिलने, ऋण वितरण, प्रधानमंत्री आवास जैसी समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सुनवाई मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसमें आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण करने का प्रयास करें। आम जनता की कठिनाईयों के निराकरण तथा उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ देने के लिये तत्परता से प्रयास करें। जन सुनवाई के आवेदन पत्रों पर तय समय सीमा में कार्यवाही करके आम जनता को वांछित सेवायें उपलब्ध कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एके झा ने भी आवेदन पत्रों की सुनवाई की। जन सुनवाई में कलेक्टर ने वाहन दुर्घटना पीड़ित शिवाकांत तिवारी को 15 हजार रुपए की राहत राशि मंजूर करने तथा जिला रेडक्रास समिति से दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। 

बुड़वा सरपंच के खिलाफ की शिकायत
सुनीलदत्त पटेल निवासी ग्राम बुड़वा ने सरपंच द्वारा पुलियों के निर्माण में पांच लाख 74 हजार रुपए की अनियमितता की जांच के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। श्रमिक हीरालाल निवासी बोदाबाग ने योगेश सोनी से पुताई की मजदूरी दिलाने के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी को प्रकरण में कार्यवाही करते हुए मजदूरी भुगतान कराने के निर्देश दिये। 

जमीनी प्रकरणों के निपटान के लिए दिए निर्देश
जन सुनवाई में ग्राम रिमारी निवासी संतोष पाण्डेय द्वारा जमीन के नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये। राधाकृष्ण पटेल निवासी भनिगवां ने कम्प्यूटर खसरे में भू अभिलेख के सुधार के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। 

शासकीय योजनाओं का लाभ देने सहकारी बैंक को दिए निर्देश
रामभगत सिंह निवासी मझियार ने समिति सेवक द्वारा खाद न दिये जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिये। जन सुनवाई में संगीता विश्वकर्मा, प्रियंका सोनी तथा हरिप्रिया विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन पत्र में उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। अतिक्रमण और पेंशन प्रकरणों की हुई सुनवाई

जन सुनवाई में नाजनीन बेगम निवासी अस्पताल चौराहा ने संजय पटेल द्वारा सार्वजनिक मार्ग में सीढ़ी बनाकर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को तत्काल कार्यवाही करके आवागमन बहाल कराने के निर्देश दिये। द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी सेवानिवृत्त लेखापाल ने माह सितम्बर 2020 से दिसम्बर 2020 की अवधि की प्राविधिक पेंशन भुगतान के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को लंबित पेंशन भुगतान के निर्देश दिये। जन सुनवाई में नामांतरण, बंटवारा, उपचार सहायता, सीमांकन सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई।