बैठक में बनी रणनीति, टिकैत की सभा में शामिल होंगे नर्मदा सेनानी
सतना | बरगी परियोजना के जरिए नर्मदा जल लाने के अभियान को अमली जामा पहना रहे नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 14 मार्च को रीवा में आयोजित होने वाली किसान नेता राजेश टिकैत की सभा में शामिल होने का निर्णय लिया है। किसान बिल के विरोध में विंध्य के किसानों का समर्थन जुटाने 14 मार्च को रीवा में आयोजित होने वाली किसान नेता राजेश टिकैत की सभा में शामिल होने की रणनीति बनाने नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की जिसमें समिति संयोजक पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह, सदस्य एड. सुरेंद्र शर्मा, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह, एपी सिंह, सुरेश प्रताप सिंह,एड गोविन्द द्विवेदी, शिवशरण सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी,रवि प्रकाश द्विवेदी समेत कई गणमान्य नागरिक व समिति सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने आग्रह किया कि रीवा में किसान नेता राकेश टिकैत की सभा में किसानों के हितों की चिंता करने वाले जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को शामिल होना चाहिए ताकि किसानों के दर्द को सरकार समझ सके । उन्होने संघर्ष समिति को भी टिकैत की सभा का आमंत्रण दिया जिस पर विचार विमर्श कर समिति सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है।
समिति सदस्यों ने इस दौरान कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह और उनका संगठन जब से सतना में नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति का अभियान शुरू हुआ है तब से लोढ़ौती, वसुधा ,अमदरा, ब्रह्मा कुंड समेत कई स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम कर नर्मदा जल लाने के अभियान को गति दी है। चूंकि सभा भी किसानों के हितार्थ हो रही है, अत: सभा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया जाएगा।