हाईस्कूल पास, उम्र 40 पार और स्वयं की कृषि भूमि है तो बनिए कृषक मित्र
सतना | प्रदेश की शिव सरकार एक बार फिर गांव-गांव किसान मित्र नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। इस बार आवेदक की योग्यता नहीं बल्कि उसके अनुभव को महत्व दिया जाएगा। खास बात यह है कि कृषक मित्र को अब 500 नहीं बल्कि एक हजार रुपये महीना मिलेंगे पर हर माह उसे अपनी उपयोगिता भी साबित करनी होगी। भर्ती में हाईस्कूल योग्यता रखी गई है और आवेदन की उम्र 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन की जरूरी शर्त यह भी है कि आवेदक उसी गांव का हो और उसके नाम पर खेती लायक जमीन भी हो। फिलहाल नियुक्ति के बारे में सभी जानकारियां जिला मुख्यालय भेज दी गई हैं पर आवेदन की तिथि नहीं आई जिसके जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो क जिले में 888 कृषक मित्र नियुक्त किये जाने हैं।
दो आबाद गांवों के बीच एक
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केशरी द्वारा कलेक्टर, संयुक्त संचालक कृषि समेत सभी जिला कृषि अधिकारियों को इस आशय के दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा में कृषक मित्र नियुक्त होंगे। दो आवाद गांवों के बीच एक नियुक्ति होगी। ग्राम सभा में हुई चर्चा पर प्रपस्तावित नामों में तीन आवेदनों का पैनल ब्लाक स्तर पर बीटीएम या एटीएम तैयार कर आत्मा परियोजना भेजेंगे। यहां परियोजना संचालक इस पैनल से एक का चयन कृषक मित्र के रूप में कर के कलेक्टर के माध्यम से सूची को प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त करेंगे। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी।
30 फीसदी महिलाओं को प्राथमिकता
गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि चयन में 30 फीसदी महिला कृषकों को यथा संभव प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा कृषकों की वर्गवार एवं श्रेणीवार संख्या के अनुरूप प्रतिनिधित्व दिया जाए। एक कृषक परिवार से एक से अधिक नियुक्ति नहीं होगी। आवेदक किसी लाभ के पद पर न हो। कृषक मित्र हाइस्कूल पास हो लेकिन इस योग्यता अनुरूप उपलब्ध न हो तो आठवीं पास का भी चयन हो सकता है। चयन उसी को हो जो जहां नियुक्ति होनी है वहीं का निवासी हो। चयन हेतु प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक जिसकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक हो एवं स्वयं की कृषि भूमि भी हो। चयनित कृषक मित्र पर किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध भी न हो। आवेदक को चयन होने के बाद यह लिखकर भी देना होगा कि उसके द्वारा भविष्य में शासकीय सेवक होने का दावा नहीं किया जाएगा।
दो आबाद गांवों के बीच में एक और जिले में 888 कृषक मित्रों की नियुक्ति की जानी है। गाइड लाइन तो आ गई है पर अभी तक आवेदन लेने संबंधी कोई निर्देश आ प्राप्त हैं।
डॉ. अनिल मिश्रा, सहायक परियोजना संचालक आत्मा