भाजपा की जिला कार्यकारिणी: पुरानी टीम से गायब रहेंगे आधे चेहरे

सतना | भाजपा की जिला टीम कैसी हो? इसमें किन्हें शामिल किया जाए और टीम से किन्हें बाहर रखा जाए? इस बात का अंतिम फैसला भले ही रायशुमारी के बाद किया जाएगा लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में बनने वाली जिला टीम का जो स्वरूप सामने आ रहा है उसमें माना जा रहा है कि पिछली टीम के आधे चेहरे इस बार गायब रहेंगे। बताया जा रहा है कि दूसरी पारी में अध्यक्ष एक नई टीम के साथ संगठन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। नई टीम में जोश और अनुभव का मिश्रण रहेगा।

भाजपा की जिला टीम के लिए कुछ नाम तय माने जा रहे हैंं, तो कुछ नामों पर रायशुमारी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जहां तक जिला टीम में स्थान पाने के लिए दावेदारों की बात है तो जिले की सातों विधानसभा सीट में से सबसे ज्यादा दावेदार सतना में हैं। भाजपा संगठन में जिला अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद जिला महामंत्री का होता है। लिहाजा इस पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है। भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की बात करें तो जिला अध्यक्ष के अलावा तीन महामंत्री, 8-8 उपाध्यक्ष और मंत्री तथा एक कोषाध्यक्ष का पद होता है। इसके अलावा जिला स्तर पर कार्यालय मंत्री और प्रवक्ता का भी पद होता है।

जिला महामंत्री के लिए सबसे ज्यादा मारामारी 
पार्टी में जिला महामंत्री के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है। तीन पदों के लिए आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार सामने अभी तक आ चुके हैं। इन दावेदारों में तीन पूर्व के महामंत्री भी हैं। पार्टी सूत्रों का दावा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अपनी पिछली टीम के ही साथी धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, सरोज गूजर एवं कमलेश सुहाने को ही महामंत्री पद पर यथावत रखना चाहते हैं, हांलकि कमलेश सुहाने प्रदेश कार्यसमिति के लिए हाथ- पांव मार रहे हैं। महामंत्री पद के लिए पांच अन्य दावेदारों के भी नाम सामने आए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा का है। इसके अलावा निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, अशोक गुप्ता, सतीश शर्मा एवं प्रतिमा बागरी का नाम भी लिया जा रहा है। 

श्रीराम-राय का उपाध्यक्ष बनना लगभग तय
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी के दूसरे कार्यकाल में बनने जा रही जिला टीम में जिनका जिला उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, उनमें निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, बाबूलाल सिंह पटेल, संजय राय, विजया चौपड़ा, संजय अग्रवाल, पूनम कुशवाहा शामिल हैं। इनमें से कुछ नाम भले ही इधर से उधर हो जाएं पर जिला टीम में ये नाम हर हाल में शामिल रहेंगे। 

संघ से भी कई नाम 
वैसे तो संघ भाजपा के संगठन में सीधा हस्ताक्षेप नहीं करता सिर्फ सहमति और असहमति देता है लेकिन पहली बार संघ की तरफ से दो नाम सार्वजनिक तौर पर सामने आए हैं। जिला टीम में स्थान देने के लिए संघ की तरफ से बृजमोहन पांडेय और कृष्ण कुमार अग्निहोत्री का नाम सामने आया है। इसके अलावा कई अन्य नामों की सिफारिश भी किए जाने की बात सामने आ रही है। 

जनप्रतिनिधियों ने दिए दो से तीन नाम 
प्रस्तावित जिला कार्यकारिणी के लिए जनप्रतिनिधियों ने दो से तीन नाम दिए हैं। बताया जाता है कि सिर्फ एक विधायक ने एक नाम जिला कार्यकारिणी के लिए दिया है। दो विधायकों ने दो -दो नाम जबकि सांसद और दो अन्य विधायकों ने तीन-तीन नाम दिए हैं। अब यह जिला अध्यक्ष को तय करना है कि किस जनप्रतिनिधि की सिफारिश को कितना महत्व दिया जाना है। भले ही जिला टीम के लिए रायशुमारी होनी है और इस रायशुमारी के लिए प्रदेश से प्रभारी आने वाले हैं, पर माना जा रहा है कि जिला टीम के गठन में पार्टी के जिला अध्यक्ष का ही विशेषाधिकार रहेगा और इन्हीं की प्रस्तावित टीम से एक-दो नाम इधर से उधर किए जाएंगे। 

जिला टीम के लिए किस विधानसभा से कितने दावेदार
कुछ नाम ऐसे हैं, जो भाजपा की जिला टीम में किसी न किसी पद पर नजर आएंगे। इसके अलावा पार्टी का जिला महामंत्री,उपाध्यक्ष, मंत्री व अन्य पदों के लिए किस विधानसभा से कितने दावेदार हैं, इस पर एक नजर ....। 

  • सतना: सतना विधानसभा सीट से भाजपा की जिला टीम में स्थान पाने की चाहत रखने वाले नामों की बात करें तो इनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष बेटा शुक्ला, विपिन चतुर्वेदी, देवेन्द्र तिवारी, राजनारायण तिवारी राजा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र अग्रवाल, लोकेश त्रिपाठी, प्रहलाद कुशवाहा के अलावा सिंध समाज से सुनील सेनानी, सतीश सुखेजा, अनिल सचदेवा के  अलावा एक सिन्धी समाज से अन्य बड़ा नाम भी सामने आया है। इसी तरह महिलाओं की बात करें तो पूर्व महापौर विमला पांडेय, नीता सोनी, सीमा यादव और जान्हवी त्रिपाठी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। 
  • रामपुर बाघेलान : एसके सिंह, रामबेटा पांडेय, रामदयाल पयासी के अलावा  जिला टीम में जगह पाने वालों की दौड़ में है। 
  • चित्रकूट : रामानुज गौतम, संतोष गौतम, कार्तिकेय द्विवेदी, रामअवतार दद्दा एवं संजय आरख। 
  • मैहर : सत्यभान पटेल, सनत गौतम। 
  • अमरपाटन : हरीशकांत त्रिपाठी, रमाशंकर मिश्रा एवं रूप नारायण पटेल। 
  • नागौद : संजय अग्रवाल, मनीष प्रताप सिंह एवं सोमचंद ताम्रकार। 
  • रैगांव : पवन शर्मा, रामसहाय गौतम एवं वंदना बागरी।