कोरोना का डर: नागपुर से आने वाली बसों पर 31 तक रोक
सतना | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने के एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के जाने पर जहां 100 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने नागपुर से आने वाली यात्री बसों के परमिट भी निरस्त करने के निर्देश आरटीओ को दिये हैं। इस बीच राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाली बसों पर 21 से 31 मार्च तक रोक लगा दी है।
यहां उल्लेखनिय है कि सतना से होकर पांच बसें नागपुर के लिए जाती हैं। एक बस हनुमना से सतना होकर नागपुर तो चार बसें बांदा से चलकर सतना होते हुए नागपुर जाती हैं। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सतर्क और सावधान रहें। उन्होने कहा है कि नागपुर या दूसरे राज्यों के अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेन्टीन करने की सलाह दें। साथ ही अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करायें। कलेक्टर ने कहा है कि त्यौहारों के अवसर पर विशेष रूप से सतर्क रहें।
मेरा परिवार-मेरा त्यौहार की तर्ज पर घर में रहकर ही मनाएं होली
कलेक्टर ने बताया कि मैने निर्णय लिया है कि होली का त्यौहार अपने परिवार के साथ घर में रहकर ही मनाऊंगा। अत: जिलेवासी भी मेरा परिवार-मेरा त्यौहार की तर्ज पर होली के त्यौहार को अपने घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही मनायें। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने जिले के नागरिकों से कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन जरूरी रूप से कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कल जिले में साढ़े दस हजार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित और प्रभावी टीका है जिसके कोई भी विपरीत प्रभाव अभी तक सामने नही आये हैं। निर्भय होकर सभी नागरिक कोविड का टीका लगवायें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें।
बढ़ रहा कोरोना: न बरतें लापरवाही, पहने मास्क
इधर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए नगर निगम की आयुक्त तन्वी हुड्डा ने कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है, पिछले दो-तीन दिनों से देख्सने में आ रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है। ग्र्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में आवागमन होता रहता है। इसकों मेरी सभी से अपील है कि मास्क अवश्य पहने, लगातार हांथ धुलार्इ्र करें और दो गज की दूरी अवश्य बनाए रखें।