कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सतना | कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहरी विकास अभिकरण एवं नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पेयजल, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य में गति लायें इसमें रूचि नही लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर पीओडूडा विद्याशंकर चतुर्वेदी, जिला अग्रणी प्रबंधक पीसी वर्मा, समस्त नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य, पूर्ण आवास, प्रगतिरत आवास, अप्रारंभ आवास एवं व्यय राशि की विस्तार से समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि योजना) योजना अंतर्गत भौतिक लक्ष्य, बैंको को भेजे गये प्रकरण, स्वीकृत प्रकरण, वितरित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
1.6 किमी की दूरी तभी पेयजल परिवहन की अनुमति
पेयजल योजना अंतर्गत नगरीय निकायवार पेयजल स्त्रोत, पेयजल की स्थिति, जल प्रदाय निरंतर रखने के लिये कार्यवाही की समीक्षा कर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1.6 किमी से दूरी पर पेयजल स्त्रोत होने पर ही पेयजल परिवहन किया जायें। कलेक्टर ने बताया कि अस्थाई रूप से पाइप लाइन डालकर बस्ती में सार्वजनिक नल लगाकर पानी पहुंचायें।
अपात्रों की पात्रता पर्ची निरस्त करने के निर्देश
नगरीय निकायवार जारी पात्रता पर्ची की समीक्षा में कितने परिवारों द्वारा खाद्यान्न का उठाव एवं शेष परिवार जिनके द्वारा खाद्यान्न का उठाव नही किया जा रहा है। जांच कर पात्र व्यक्तियों को पात्रता पर्ची जारी करने तथा अपात्रों की पात्रता पर्ची निरस्त करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से सीएम हेल्पलाईन की नगरीय निकायवार प्राप्त शिकायतों एवं निराकरण की ग्रेडिंग की समीक्षा कर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।