आंख मूद कर बनाया टावर वैगन शेड, डीआरएम विफरे
सतना | सतना स्टेशन में बने टावर वैगन शेड के निर्माण में जिम्मेदारों की बडी लापरवाही सामने आई है। शेड को ड्राइंग होने के बाद भी आंख बंद कर बना दिया और गेट को सकरा कर दिया जिससे टावर वैगन अंदर नहीं जा पा रही है। बुधवार को दौरे पर आए मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास शेड देख विफर पडे। मौके पर शेड के अंदर की व गेट की चौड़ाई की नाप करवाई जिसमे गेट लगभग 10 सेंटीमीटर सकरा मिला। डीआरएम ने अल्टीमेटम देते हुए तीन दिन के अंदर गेट को चौड़ा करने के निर्देश दिए है, वहीं यार्ड में लाइनों के निरीक्षण के दौरान चालू इंजन में डीआरएम ने चढ़ कर देखा तो लोकोपायलट गायब मिले।
जिस पर लोको फोरमैन और एलआई को फटकार लगाते हुए धर्मेन्द्र कुमार बांदा ड्राइवर पर इन्क्वायरी कर रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान मंडल अधिकारियों में संजय यादव सीनियर डीईएन (को),सीनियर डीईई विकास त्रिपाठी,सीनियर डीएसटी अनुज नेमा, डीईएन नारेन्द्र सिंह लोधी एवं स्थानीय अधिकारियों में एरिया मैनेजर जतिन्दर सिंह सोहल, एईएन नार्थ आरपी मीना, स्टेशन प्रबंधक एसके मिश्रा, आरपीएफ इंचार्ज मान सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फरवरी तक लॉग हाल व स्टेशन बिल्डिंग बनाने का दिया लक्ष्य
डीआरएम श्री विश्वास यशवंतपुर-लखनऊ स्पेशल से सुबह 9 बजे सतना पहुंचे थे। पहले इसी ट्रेने के इंजन में बैठकर फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए बांसा पहाड़ जाना था लेकिन अचानक प्रोग्राम बदला और डीआरएम टावर वैगन से बांसा पहाड़ स्टेशन पहुंचे जहां यार्ड में लांग हाल लाइन व स्टेशन विल्डिंग के निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए और फरवरी के अंत तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बताया गया कि लांग हाल लाइन बनाने के चलते 5-6 आरई के पोल शिफ्ट किए जाएंगे।
वेल्डर को कहा वेल्डन और दिया पांच हजार का इनाम
बताया जाता है कि प्लेटफार्म 3 में पटरी में कर्मचारियों द्वारा वेल्डिंग कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के समय डीआरएम वहां पहुंचे। वेल्डर विष्णु प्रसाद कोरी से विल्ंिडग से संबधित सवाल-जवाब किया जिस पर विष्णु ने एकदम सही जानकर बिना हिचक के समझाई। इस पर डीआरएम खुश हुए और 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की।
पहुंचे तिघरा फाटक
बांसा पहाड़ से लौटने के पश्चात डीआरएम टावर वैगन से ही सतना- लगरगवां के बीच पड़ने वाले तिघरा फटक रेलवे गेट 385 ए पहुंचे। जहां अंडर ब्रिज के चल रहे कार्य के बारे में सहायक मंडल अभियंता दक्षिण राजेश पटेल से चल रहे की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि एक साइड के बाक्स डाल दिए गए हैं। अब एक दो दिन दूसरे साइड का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ड्रेन और रोड का कार्य किया जाएगा।