मुबंई से आने वाली ट्रेने मई तक के लिए फुल

सतना | मुबंई,गुजरात से आने वाली ट्रेनें इस माह तो छोड़िए अगले माह तक के लिए भी पैक है। लंबे लॉकडाउन की आशंका के चलते प्रवासी श्रमिकों के पलायन करने का सिलसिला जारी है। डाउन दिशा की गाड़ियों में भीड़ इस कदर है कि पैर रखने तक को जगह नहीं है। जबकि अप दिशा की गाड़ियां खाली हैं। बताया जाता है कि टेÑनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आनन-फानन में स्पेशल गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं। 

डॉ.अम्बेडकर नगर- कामख्या स्पेशल 
बताया गया कि तीन ट्रिप में डॉ.अम्बेडकर नगर और कामख्या स्टेशन के बीच तीन ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलेंगी जिसमें अप गाड़ी संख्या 09303 डॉ. अम्बेडकर नगर- कामख्या स्पेशल 16, 23 एवं 30 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से दोपहर 12.45 पर चलेंगी जो सतना दूसरे दिन सुबह 4:35 पर आएगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे कामख्या स्टेशन पहुंचेंगी। वही अप गाड़ी संख्या 09304 कामाख्या- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई को कामाख्या से 5.35 बजे चलेगी जो सतना 9.30 पर आएगी और तीसरे दिन 2 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इन स्टेशनों में होगा ठहराव 
बताया गया कि रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार एवं न्यू बुकइगावं स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित होगी और केवल कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। 

सारनाथ में एक अतिरिक्त कोच 
दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ स्पेशल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। डाउन गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन में 22 अप्रैल तक तो अप गाड़ी संख्या 05159 छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 24 अप्रैल तक कोच लगेगा।