एसएस मेडिकल कॉलेज: 16 चिकित्सकों ने दिया साक्षात्कार, 6 का हुआ चयन
रीवा | श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक एवं प्रदर्शक (डिमास्ट्रेटर) खाली पदों के लिए गुरुवार को इंटरव्यू लिया गया। इसमें अलग-अलग विभाग के 16 चिकित्सका शामिल हुए थे, जिसमें से 6 चिक्तिसकों का चयन कर लिया गया है। इसमें पांच सहायक प्राध्यापक और एक डिमास्ट्रेटर शामिल है। इन चिकित्सकों को ज्वाइनिंग के लिए 15 दिनों का मौका दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक के 10 एवं डिमास्ट्रेटरके 2 पदों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए 30 चिकित्सकों ने आवेदन किया था। जिसमें से 9 को आपात्र घोषित कर दिया गया था, जबकि 21 चिकित्सक स्क्रूटनी के बाद बचे थे। इनका साक्षात्कार गुरुवार को किया गया। लेकिन साक्षात्कार में 16 चिकित्सक ही शामिल हुए। मेडिकल स्वाशासी समिति ने चिकित्सकों का इंटरव्यू लिया। जिसमें से 6 का चयन कर लिया गया है। जबकि 6 पदों के लिए अगले दिन साक्षात्कार लिया जाएगा।
15 दिन का दिया गया समय
रिक्त पदों के लिए चयन समिति ने 6 चिकित्सकों का नाम फाइनल किया है। इसमें 5 सहायक प्राध्यापक एवं एक डिमास्टेÑटर शामिल है। इन चिकित्सकों को ज्वाइन करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इस तय समय सीमा के भीतर चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज में ज्वाइनिंग देना होगा। यदि कोई चिकित्सक नहीं आता है तो उसकी जगह पर इंटरव्यू में शामिल होने वाले दूसरे चिकित्सकों को मौका दिया जाएगा।
सहायक प्राध्यापक और डिमास्ट्रेटर के लिए इंटरव्यू लिया गया है। 16 चिकित्सक शामिल हुए थे। इनमें से 5 सहायक प्राध्यापक और 1 डिमास्ट्रेटर पद पर चयन कर लिया गया है। इन चिकित्सकों को ज्वाइनिंग के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। बचे हुए पदों पर भर्ती के लिए अगले दिन साक्षात्कार लिया जाएगा।
डॉ. मनोज इंदूलकर, डीन, एसएस मेडिकल कॉलेज रीवा