जिपं सीईओ ने की कार्रवाई, पड़रिया सचिव निलंबित चौखड़ा सचिव को शोकॉज

रीवा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पड़रिया में किए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत के बाद दिए गए जांच प्रतिवेदन के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत पड़रिया के सचिव को निलंबित कर दिया है। वहीं जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत चौखड़ा सचिव को शोकॉज नोटिस जारी की है। गौरतलब है कि जिले में ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर किए गए निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि जिम्मेदार कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शासन की राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया है। 

गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत पड़रिया जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में किए गए निर्माण कार्यों की शिकायत के बाद कार्यपालन यंत्री से कराई गई जांच के बाद जो प्रतिवेदन दिया गया है, उसमें पड़रिया सरपंच एवं सचिव पर 9.2 लाख की वसूली अधिरोपित की गई थी। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जांच टीम द्वारा किए गए स्थल निरीक्षण में स्वीकृत राशि से खर्च की गई राशि कम दिखाई गई थी। साथ ही कार्य भी अपूर्ण पाया गया था। ऐसी स्थिति में सरपंच अनिल पटेल द्वारा अपने हिस्से की राशि जमा कर दी गई थी परंतु सचिव मंगलदीन पटेल ने वसूली की राशि नहीं जमा की थी। राशि न जमा होने पर उनसे कारण बताओ सूचना पत्र से जवाब मांगा गया था।

निलंबन के साथ होगी विभागीय जांच
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पड़रिया सचिव मंगलदीन पटेल द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता को मप्र पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के प्रतिकूल मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इनके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर को जांचकर्ता अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारी को प्रस्तुकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री पटेल का मुख्यालय जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान नियत किया गया। ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू संचालन हेतु पदस्थ रोजगार सहायक को सचिवीय, वित्तीय प्रभार सौंपा गया।र्

तीन दिन में जमा करें वसूली योग्य राशि
जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत चौखड़ा में किए गए निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही बरती गई है। जिसकी शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकीय एवं खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर द्वारा जांच उपरांत प्रेषित प्रतिवेदन में सरपंच श्रीमती गायत्री देवी एवं सचिव संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध कुल 18 कार्यों में से 7 कार्यों में कुल वसूली 4.6 लाख अधिरोपित की गई थी।

सरपंच एवं सचिव से  अधिरोपित की गई वसूली की राशि को बराबर वसूल किये जाने के निर्देश दिए गये थे। दोनों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उक्त संबंध में सरपंच, सचिव लिखित जवाब एवं वसूली योग्य अधिरोपित की गई राशि 3 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। श्री वानखड़े ने ग्राम पंचायतों से प्राप्त शिकायतों में वित्तीय अनियमितता जांच उपरांत पाये जाने पर लगातार सचिव एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।