राज्यसभा में 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर भड़कीं अभिनेत्री उप-सभापति से की बहस
ऐक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन सोमवार को राज्यसभा में उप-सभापति हरिवंश द्वारा 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर भड़क गईं और उप-सभापति से बहस करती नज़र आईं। उन्होंने कहा, "सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी होता। नया चलन शुरू हुआ है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं है... उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।"