रैपिडो बना इस साल का तीसरा भारतीय यूनीकॉर्न
रैपिडो ने $1 बिलियन के पोस्ट-मनी वैल्युएशन पर $120 मिलियन जुटाने के बाद यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है। रैपिडो के मौजूदा निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल ने यह निवेश किया है। रैपिडो इस साल यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप बन गया है। 2015 में पवन गुंटुपल्ली, ऋषिकेश और अरविंद संका ने रैपिडो की स्थापना की थी।