ईडी को छापे में मिले थे 9 लाख केस और 9.9 किलो चांदी

ईडी को छापे में मिले थे 9 लाख केस और 9.9 किलो चांदी

भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापा मामले में और कई खुलासे हुए है। ईडी पर मिले कैश, चांदी और इलेक्ट्रानिक्स सामानों का उल्लेख किया है।
ईडी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा और अन्य के भ्रष्टाचार मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर जिलों और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 17 जनवरी 2025 को तलाशी अभियान चलाया गया था। तलाशी अभियान के दौरान, 12 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी, लगभग 9.17 लाख रुपए मूल्य की 9.9 किलोग्राम चांदी, डिजिटल डिवाइस भी ईडी ने जब्त की है। इसके अलावा संपत्ति के दस्तावेजों की प्रतियां जब्त की गईं और पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत बैंक खातों में 30 लाख रुपये की शेष राशि भी जब्त कर ली गई है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कार से 52 किलों सोना और करोड़ों रुपए कैश मिला था। इस बहुचर्चित मामले में प्रदेश सहित देशभर में सियासी बवाल मच गया था। इसके बाद ईडी ने भी कार्रवाई की थी।