ज्वलंत मुद्दों को लेकर होगा विस का घेराव

 ज्वलंत मुद्दों को लेकर होगा विस का घेराव

मीनाक्षी  नटराजन ने कहा सोई सरकार को नींद से जगाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने घोषणा की है कि कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उजागर करने के लिए 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी। नटराजन आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि घेराव का उद्देश्य सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को उसकी नींद से जगाना है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के घेराव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पचास हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।
नटराजन ने भाजपा सरकार पर किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का अपना वादा अभी तक पूरा नहीं किया है, जबकि लोग कई रूपों में भारी करों से पीड़ित हैं। महिलाओं की सुरक्षा पर, नटराजन ने बताया कि राज्य में केवल सात महीनों में 2,319 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 150 से अधिक सामूहिक बलात्कार के मामले शामिल हैं। उन्होंने महू में एक विशेष मामले का भी उल्लेख किया, जहां एक महिला, जो एक सेना अधिकारी की दोस्त थी, के साथ बलात्कार किया गया।
युवाओं की दुर्दशा पर बात करते हुए नटराजन ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने दलितों के खिलाफ अत्याचारों में उल्लेखनीय वृद्धि का भी उल्लेख किया। कांग्रेस नेता ने महंगाई को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए भाजपा की आलोचना की, जिससे आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। नटराजन ने कहा कि भाजपा ने लाडली बहना लाभार्थियों को 3 हजार रुपये प्रति माह देने सहित अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जाति जनगणना का विरोध करने का भी आरोप लगाया।