सेल्फी खिचवाने से नहीं बनता कोई नेता

सेल्फी खिचवाने से नहीं बनता कोई नेता

दिग्गी की नसीहत, नेताओं से कहा घर से बाहर निकलो
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ‘कांग्रेसजनों’ को घर से बाहर निकलने और आम लोगों से मिलने, उनसे बात करने, उनकी समस्याओं को उठाने की नसीहत दी है। उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि नेताओं के साथ सेल्फ़ी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डालने से आप नेता नहीं बन सकते..इसके लिए अपने आसपास के लोगों से मिलने, उनके सुख दुख में शरीक होने की ज़रूरत है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गरीब लोगों से, मज़दूर तबके से बात कर रहे हैं। उनकी आमदनी के बारे में पूछ रहे हैं और इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘जब आप मेहनत कर रहे हो और आपके शरीर में दर्द हो रहा है तो आप दर्द समझ सकते हो। अगर आप मेहनत नहीं कर रहे हो..आपके शरीर में दर्द नहीं हो रहा है तो नहीं समझ सकते हो। मेरा कहना है कि हमारे जो ब्यूरोक्रेट्स हैं, एमपी हैं, एमएलए हैं, थोड़ा टाइम ये करना चाहिए। देखना चाहिए कि आम जनता क्या कर रही है, उनकी मुश्किलें क्या है और कैसी मदद की जा सकती है। मुझे लगता है कि थोड़ा मैं कर दूँगा तो बाक़ी लोग भी करेंगे।
घरों से निकलो, राहुल से सीख लो
कांग्रेस पार्टी वालों को तो मैं मैसेज दे रहा हूँ कि आप भी जाइए और थोड़ी मेहनत कीजिए।’ इस वीडियो को साझा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘हे मेरे मित्रों समस्त कॉंग्रेस जन अपने घरों से निकलो अपने नेता राहुल गांधी से कुछ सीख लो। केवल नेताओं के साथ सेल्फ़ी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डाल कर नेता नहीं बनोगे अपने गाँव अपने मोहल्ले में लोगों से मिलो उनके सुख दुख में शामिल हो उनके साथ बैठ कर जन समस्याओं पर चर्चा कर कांग्रेस का पक्ष रखो।  महंगाई बेरोज़गारी पेयजल सड़क बिजली के बढ़ते हुए बिलों के बारे में उनसे चर्चा करो।