अमरवाड़ा के बाद अब बुधनी और विजयपुर में होगा उपचुनाव

 अमरवाड़ा के बाद अब बुधनी और विजयपुर में होगा उपचुनाव
रावत का इस्तीफा किया मंजूर, रिक्त हुई विधानसभा सीट
भोपाल। मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा के बाद अब बुधनी और विजयपुर में उप चुनाव होना तय हो गया है। बुधनी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक थे, उनके सांसद बनने पर उन्होंने इस्तीफा दिया था। वहीं कांग्रेस से भाजपा में आए रामनिवास रावत ने मंत्री बनने के बाद विधायकी से इस्तीफा दिया था जिसे विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से स्वीकार कर लिया है। इसके बाद बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना तय हो गया है।
विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। उनके विधायकी से इस्तीफे को विधानसभा सचिवालय ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद विजयपुर सीट खाली घोषित हो गई है। बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं, 8 जुलाई को मोहन कैबिनेट के पहले विस्तार में उन्होंने राज्य के मंत्री के रूप में शपथ भी ले ली है। इसके साथ ही अब विजयपुर में उपचुनाव होना तय हो गया है। इसके अलावा दूसरी सीट बुधनी विधानसभा सीट है, जो पहले से खाली है. यहां से विधायक शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में ये दोनों सीट रिक्त घोषित हो चुकी है, जहां जल्द ही उपचुनाव होना है।
बीना विधायक ने नहीं दिया इस्तीफा
बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी रामनिवास रावत के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गई थी, मगर अभी तक उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। रावत के मंत्री बनाए जाने के बाद अब निर्मला सप्रे के इस्तीफे पर सबकी नजरें टिकी है। वहीं कांग्रेस ने रावत के अलावा निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने की मांग भी विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से की थी। हालांकि अभी विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।