माेहन कैबिनेट की बैठक आज, अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी
भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार काे कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। राजधानी भाेपाल में सुबह 11 बजे मंत्रालय में बैठक होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी।
कैबिनेट बैठक में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को भी मंजूरी मिल सकती है। रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए की सीएम की घोषणा पर कैबिनेट में मुहर लगेगी। इसके अलावा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उज्जवला लाभार्थी और लाडली बहनाओं के लिए योजना जारी रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री बीमा योजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बीमा देने पर भी मुहर लग सकती है।