कांग्रेस विधायक भी बनाएं अपने क्षेत्रों का विजन डाक्यूमेंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार करेगी मदद
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक की समस्याओं को सुना और मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक विपक्ष प्रदेश के लिए भी बेहतर काम करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विधायकों से परस्पर चर्चा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा खासकर के पहले हमने अपनी फसलों के सर्वे का फैसला किया। जिसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि अगर फसल खराब हुई है तो उसका निराकरण करें। गौशालाओं के लिए उनकी व्यवस्था अच्छी बनी रहे, उसका अनुदान बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्र में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर बड़ी-बड़ी नगर निगमों में गौशाला बनाने और गौ धन को बढ़ावा देने के साथ ही दूध पर बोनस और दूध उत्पादन में भी मध्यप्रदेश देश का नम्बर राज्य बने। राज्य परिसीमन आयोग भी बनाया है। जिला संभाग, तहसीलों को अपनी सीमाएं बदलने के लिए सभी प्रकार के सुझाव भी लेंगे। विकास के मामलों में भी सरकार द्वारा किए गए कार्यो से उन्हें अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक वो चाहे कांग्रेस के हो, या भाजपा के सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं में विजन डॉक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे विकास के मामले में वो अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें हम समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेंगे।
दूग्ध उत्पादन में प्रदेश होगा नम्बर वन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गौ-धन को बढ़ावा देने और दुग्ध-उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए बोनस दूध योजना प्रांरभ की जाएगी। निराश्रित गायों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए गौ-शालाओं की व्यवस्थाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इन्दौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर नगर-निगम को वृहद गौ-शालाओं का निर्माण करने और रख-रखाव के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुग्ध-उत्पादन एवं दूध से बने उत्पादों के व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश का नम्बर वन राज्य बनेगा।
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले थे कांग्रेस विधायक
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान 63 में से 35 विधायक शामिल रहे। करीब डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायकों के बीच चर्चा चली। इस दौरान विधायकों ने विजन डॉक्यूमेंट, फसल के दाम, महिला अत्याचार और प्रदेश में दलित,आदिवासी, अल्पसंख्यक पर बढ़ते अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के समर्थकों पर झूठी एफआईआर दर्ज हो रही है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। सिंघार ने कहा कि जल जीवन मिशन का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि जल जीवन मिशन के लक्ष्य की समय सीमा खत्म हो चुकी है।