विकास के लिए सब कुछ दिया, सरकार ने उन्हें जहर दे दिया

 विकास के लिए सब कुछ दिया, सरकार ने उन्हें जहर दे दिया

पटवारी ने कहा पीथमपुर में है दहशत का माहौल
भोपाल। यूनियन कार्बाइड का रासायनिक अपशिष्ट धार जिले के पीथमपुर पहुंचाए जाने के विरोध में हो रहे आंदोलन के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीथमपुर की जनता ने विकास के नाम पर सरकार को सब कुछ दिया, पर बदले में उन्हें जहर दे दिया गया। इंदौर और पीथमपुर में दहशत का माहौल है। लोग मोहन सरकार को जगाने के लिए खुद को आग लगा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं बड़ा दुखी महसूस कर रहा हूं। आनन फानन में भोपाल से जहरीला कचरा पीथमपुर भेजा गया। सब लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारों का कहना है यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने से कैंसर जैसी बीमारियां होगी। लोग आत्मदाह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का रहे हैं इस कचरे को नष्ट करने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो फिर भोपाल से पीथमपुर क्यों भेजा गया। सरकार ने कोर्ट के आदेश पहले ही इस कचरे को पीथमपुर में नष्ट करने की प्लानिंग कर ली थी। कोर्ट का आदेश तो बाद में आया उससे पहले ही इस जहरीले कचरे को नष्ट करने के लिए कंपनी को पेमेंट दिया जा चुका था। पटवारी ने कहा कि पीथमपुर की जनता से जमीन छीनी गई। औद्योगिक विकास के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ सालों से सरकारी यातना हो रही है। उन्होंने विकास के नाम पर सब कुछ सरकार को दिया और उन्हें बदले में जहर दे दिया गया। पटवारी ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को दिन-रात एक करके उठाना एक साजिश थी। पीथमपुर में रामकी कंपनी से कितना नुकसान हुआ है, ये वहां प्रत्यक्ष जाने पर पता चलता है।