स्वतंत्रता दिवस पर 177 कैदियों की होगी रिहाई

स्वतंत्रता दिवस पर 177 कैदियों की होगी रिहाई

भोपाल। प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 177 कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है। इन कैदियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इन कैदियों में से ज्यादातर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा खत्म होने से पहले ही कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार रिहा किया जा रहा है।
 रिहाई प्रक्रिया राज्य सरकार की 22 सितंबर 2022 की नीति के तहत सजा में छूट के प्रावधान के अंतर्गत दी गई है। 15 अगस्त को रिहा हो रहे कैदियों को टेलरिंग, कारपेंटर, लुहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण जैसे कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि जेल से रिहा होने के बाद जीवन-यापन के लिए पैसे कमा सकें। रिहाई के अंतर्गत ऐसे कोई कैदी शामिल नहीं हैं जो बलात्कार और पास्को के मामले में सजा काट रहे हैं। ऐसे कैदियों की सजा में कोई छूट नहीं मिली है।
किस जेल से कितने बंदियों की होगी रिहाई
केन्द्रीय जेल जबलपुर से 20, केन्द्रीय जेल उज्जैन से 19, केन्द्रीय जेल सतना से 24, केन्द्रीय जेल नर्मदापुर से 6, केन्द्रीय जेल बड़वानी से 7, केन्द्रीय जेल ग्वालियर से 16, केन्द्रीय जेल रीवा से 14, केन्द्रीय जेल सागर से 19, केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से 15, केन्द्रीय जेल इंदौर से 18, केन्द्रीय जेल भोपाल से 15 और जिला जेल टीकमगढ़ से 4 कैदियों की रिहाई की जाएगी।