शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक्स में जीता भारत का तीसरा कांस्य पदक
भारत के 28 वर्षीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत का तीसरा कांस्य पदक जीत लिया है। कुसाले ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स इवेंट में 451.4 के स्कोर के साथ यह पदक जीता। 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स इवेंट में पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक पदक जीता है।