773 व्यक्तियों की जांच में 53 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रीवा | जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शासन-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है। बुधवार को फिर से जिले में 53 नए मामले सामने आए हैं। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने 773 व्यक्तियों की जांच किया था, जिसमें यह संख्या सामने आई है। फिलहाल सभी मरीजों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 568 मरीजों की जांच बायरोलॉजी लैब से कराया गया है, जिसमें 38 पॉजिटिव बताए गए हैं। इसी प्रकार इंटीजेन किट से की गई 205 मरीजों की जांच में 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार से जिले में बुधवार को 53 मरीजों को ट्रेस किया गया है। मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक इन मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। उपचार किट भी मरीजों को उपलब्ध कराई गई है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है।
333 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
बताया जा रहा है कि बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 333 पहुंच गई है। अब तक जिले में 4 हजार 735 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से 37 को जान गवाना पड़ा है। जबकि 4 हजार 365 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।
रीवा में फिर सर्वाधिक 35 मरीज मिले
जिले के भीतर रीवा शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। बुधवार को फिर सर्वाधिक 35 मरीज रीवा शहर के रहने वाले बताए गए हैं। जबकि गोविंदगढ़ और नईगढ़ी में एक-एक, गेंगेव में 3, रायपुर कर्चुलियान में 3, मऊगंज में 2, हनुमना में 6, त्योंथर में 1 और सिरमौर में एक मरीज सामने आया है।
90 केन्द्रों में रिकार्ड 16835 को लगाया टीका
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रिकार्ड 90 केंद्रों में 16 हजार 835 व्यक्तियों का टीकाकरण किया है। इसमें 16 हजार 134 को पहली एवं 701 को दूसरा डोज लगाया गया है। बताया गया है कि जब से टीकाकरण शुरू किया गया है, तब से लेकर अब तक बुधवार को सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है। इसमें सबसे अधिक 45 से 60 वर्ष के आयु के बीच वाले व्यक्ति शामिल हैं।