विद्युत कंपनी के एमडी की दो टूक, उपभोक्ता बिल भुगतान करें वरना बिजली नहीं मिलेगी
सतना | बीते दिनों सतना सर्किल में बिजली बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड कार्रवाई पर एमडी ने मातहतों से कहा कि टारगेट पाने अधिकार में जो है वो करते रहें। राजस्व वसूलना है भले ही देनदारों के घर की सप्लाई काटनी पड़े। उपभोक्ता बिजली का उपयोग करने के बाद बिल भुगतान करें वरना बिजली नहीं मिलेगी। शनिवार को मैहर और नागौद डिवीजन के निरीक्षण पर आए पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल ने दोनो संभागों के अफसरों को हिदायत दी है कि वो समय पर बिलिंग करते हुए राजस्व कलेक्शन करें। इस दौरान एसई केके सोनवाने और मुख्य अभियंता रीवा भी मौजूद रहे।
बेहतर रहे पॉवर सप्लाई
आम तौर पर ये कम ही देखने को मिलता है कि एमडी राजस्व वसूली के अलावा किसी और मुद्दे पर मातहतों को फटकार लगाएं और व्यवस्था पर सवाल उठाए,लेकिन शनिवार को सतना के नागौद और मैहर में एमडी ने पॉवर सप्लाई पर भी बात की और बेहतर बिजली देने के निर्देश दिए। एमडी ने मैहर में कहा कि अगर उपभोक्ता बकायादार है तो उनमें ऐसे भी है जो बिजली खरीदते है तो उसका बिल भी देते हैं लिहाजा उनको बेहतर बिजली प्रदान हो इसकी जिम्मेदारी जेई के साथ डीई भी है।
सीएल और आईपी कनेक्शनों पर फोकस
शनिवार को एमडी पहले नागौद पहुंचे जहां पहले नए डिवीजन का निरीक्षण किया और मीटिंग ली। बैठक के दौरान घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा ज्यादा फोकस तो उन कनेक्शनों की बकाया राशि पर रहा जो व्यवसायिक हैं। कामर्शियल और इंडस्ट्रियल कनेक्शनों की वसूली पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। एमडी ने कहा कि जब समय रहते बिलिंग करोगे तो बिल ज्लदी आएंगे और वसूली भी ज्यादा होगी। दोपहर के तकरीबन ढाई बजे एमडी नागौद पहुंचे थे। वहीं किसानों पर हो रही कार्रवाई पर एमडी ने कहा कि किसान को 6 माह में बिल दिया जाता है और छूट वाला तो उनके पास समय होता है कि पैसों के इंतजाम कर भुगतान करें। जहां तक कार्रवाई की बात है तो बिजली खरीदने के लिए पैसे देने होते हैं वो उपभोक्ताओं से ही आएंगे। बिल अदा करें तो निर्बाध बिजली मिलेगी।
लाइन लॉस कंट्रोल करो
दोनो डिवीजनों में एक और बड़ा मुद्दा बिजली चोरी का रहा जिससे कंपनी का लाइन लास बढ़ रहा है। बात करें नागौद की तो यहां लास बहुत है और मैहर में भी लॉस कम नहीं है जबकि यहां कई प्रोजेक्ट के तहत काम हुए हैं। एमडी ने चेतावनी दी है कि लॉस कम न हुआ तो कार्रवाई के लिए संकोच नहीं किया जाएगा। हालाकि सभी अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने के लिए यस सर कहा है।
नागौद और मैहर डिवीजन का निरीक्षण किया गया है। स्टाफ के साथ बैठक कर बिलिंग और राजस्व वसूली पर चर्चा हुई है। जो उपभोक्ता बिल नहीं देते हैं कार्रवाई उसी पर होती है और देनदारी बकाया होने पर काईवाई होगी ये तय है।
वी किरण गोपाल, एमडी मप्रपूक्षेविविकं