पेरिस ओलिंपिक 2024 की रंगारंग शुरुआत
पेरिस।
इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें थीं, जो सीन नदी के किनारे हुई है.
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है।