सतना: कोरोना से 3 की मौत, 83 नए पॉजिटिव मरीज
सतना | कोरोना वायरस का संक्रमण सतना में रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। नतीजा ये कि जिले में वायरस के 83 नए मरीज मिले हैं। जबकि शनिवार को सतना में 91 मरीजों की सूची आई थी जो संक्रमित मिले हैं। रोजाना सतना में हालात ये हैं कि 70 के उपर ही मरीजों का आंकड़ा है जबकि 101 की मौत कोरोना से हो चुकी है और 450 के उपर का आंकड़ा एक्टिव केसों का हो चुका है। लगातार जिले की स्थिती भयावह हो चुकी है और सरकारी इंतजाम कोई कारगर नहीं है।
सतना में रविवार को कोरोना ने तीन की जान लील ली है। दो की मौत रीवा मेडिकल कालेज में हुई है तो 1 की जान जिला अस्पताल में चली गई। हालांकि जिला अस्पताल में दम तोड़ने वाले मरीज का काफी दिनों तक उपचार बिरला अस्पताल में होने का दावा किया जा रहा है। उसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर करने की बाते भी सामने आई। हालांकि पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव रही है। बाद में उसकी हालत बिगड़ी और संक्रमित हो गया उपचार के दौरान ही मौत हो गई। रीवा मेंडिकल कालेज में भी दो मौत है जिसमें एक ताला का निवासी है।
चालू हुआ कोविड कमांड का 1075 नंबर
सतना में कोविड एंड कमांड सेंटर का नंबर रविवार से चालू हो गया है। होम आईसोलेशन व कोरोना को लेकर कोई जानकारी जिसे भी चाहिए वो कमांड सेंटर का 1075 नंबर डायल कर जानकारी ले सकता है पर इस नंबर के पहले सतना का एसटीडी कोड 07672 लगाना होगा। ये पूरी तरह से टोल फ्री नंबर है।
कस्बाई क्षेत्रों में बढ़ रहा दायरा
जिले के कस्बाई क्षेत्रों में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ने लगा है। कोठी की बात करें तो 8 और नागौद में 10 मरीज मिले हैं जबकि रामनगर में भी 4 मरीज हैं हालांकि मैहर में कोरोना के तेवर रविवार को ठंडे रहे और 3 मरीज मिले।
डीएच में अब जगह नहीं
कोरोना का संक्रमण इस कदर जिले में बढ़ रहा है कि ट्रांमा यूनिट में बने कोविड आईसीयू के सभी बेड भरे हुए हैं और जिला अस्पताल में आईसीयू-2 में भी बेड खाली नहीं हैं। ताजा जानकारी में 58 मरीज भर्ती है जो गंभीर हालत में हैं हालांकि अस्पताल का अमला इनकी जान बचाने में जोर लगा रहा है। अब हालात ये हैं कि आने वाले गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पताल में जगह तक नहीं है हालांकि और भी बेड खाली कर कोरोना के लिए प्रशासन ने आरक्षित किए हैं और इसके अलावा निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित हैं जहां कोरोना मरीजों को उपचार दिया जाना है।