ऑनलाईन दिव्य अपडेट: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या का मप्र में भी विरोध

ऑनलाईन दिव्य अपडेट: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या का मप्र में भी विरोध

ऑनलाईन दिव्य अपडेट:
- कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर मप्र में भी विरोध। 
- भोपाल एम्स के डॉक्टर्स और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। 
- मार्च में बड़ी संख्या में डॉक्टर और छात्र शामिल हुए। 
- गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध जताया और कहा है कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
- मप्र जूडा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संकेत सिते ने कहा है कि जूडा भोपाल एवं जूडा मध्य प्रदेश कोलकाता में हुई हृदयविदरक घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम पश्चिम बंगाल के सभी जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन करते हुए सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों की जल्द से जल्द पहचान हो एवं उन्हें सजा दी जाए।